अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के पहल से आगामी दो सितम्बर को हवाई पट्टी अकबरपुर में बकरी मेला का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पशुपालन में मुख्यतः पशु प्रजनन द्वारा उन्नत एवं गुणवत्ता युक्त दुधारू बोवाईन की उत्पत्ति से अधिक दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ लघु पशु (बकरी) को बढ़ाए जाने की असीम संभावना है। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं द्वारा बकरी पालन को आजीविका के रूप में अपनाया गया है,इसके कारण कम जोत भूमि होने पर भी परिवारों द्वारा बकरी पालन के माध्यम से अतिरिक्त एवं स्थिर आय का सृजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना हैं व उद्यमी बनाना है। मेले में बकरियों का क्रय विक्रय किया जाएगा।इस मेले में जनपद सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बुलन्दशहर एवं अन्य जनपदों से भी व्यापारी उन्नत शील नस्ल के साथ भाग लेंगे।