Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर यहां तो पांच सौ रुपए में बिकता है ईमान

यहां तो पांच सौ रुपए में बिकता है ईमान

0

◆ पांच सौ रुपए दो बिना वैक्सीन लगवाए ही प्रमाण पत्र लो


जलालपुर, अंबेडकर नगर। पांच सौ रूपये दो वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र लो, ऐसा खेल खेला जा रहा नगपुर सामुदायिक केन्द्र पर। प्रभारी अधीक्षक ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। एक तरफ सरकार जहां भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कठोर कार्रवाई कर रही है वही भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है,जिससे लोगों को भ्रष्टाचार से निजात मिल सके। सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो मे एक नया मामला सामने आया है। बीते मंगलवार को जलालपुर क्षेत्र निवासी प्रवेश कुमार नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर मौजूद वहां एक प्राइवेट कर्मी कहता है कि मुझे विदेश जाना है, जिसके लिए मुझे वैक्सीन लगवा कर प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तभी कर्मचारी प्रवेश यादव से कहता है कि वैक्सीन नहीं लगेगी लेकिन अगर पांच सौ रुपये देते हो तो तुम्हें वैक्शीनेशन का प्रमाण पत्र मिल जाएगा, प्रवेश कुमार ने कहा कि मेरे पास नगद पैसे नहीं है मैं आपको बाद में दे देता हूं इसके बाद प्रमाण पत्र दीजिएगा अस्पताल कर्मचारी ने अपने अकाउंट में पांच सौ रुपये की मांग करता है। प्रवेश यादव द्वारा अपने मोबाइल से पांच सौ रुपये उसके खाते मे ट्रांसफर कर दिया जाता है और देखते ही देखते दो मिनट बाद ही व्हाट्सएप पर वैक्सीनेशन  का प्रमाण पत्र सुल्तानपुर से बना हुआ आ जाता है,जिसे देख लोग अचंभित रह जाते हैं । अब सवाल उठता है कि बिना वैक्सीन लगाये ही प्रमाण पत्र कैसे दिया जा रहा है तथा प्रमाण पत्र देने के नाम पर कहीं लंबा खेल तो नहीं खेला जा रहा है जो एक गैंग के रूप में कार्य कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि कर्मचारी द्वारा कई लोगों से वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र देने के नाम पर पांच रुपये वसूला गया और उन्हें भी प्रमाण पत्र दिया गया। इस मामले को लेकर जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर भास्कर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है लेकिन अगर ऐसा मामला होता है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रमाण पत्र देने वाला संविदा पर कार्यरत है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version