Saturday, April 26, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरयूपी बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं का जलवा, हाईस्कूल व इंटर में प्रदेश...

यूपी बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं का जलवा, हाईस्कूल व इंटर में प्रदेश की टॉप टेन में भी बनाई जगह

अम्बेडकर नगर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम में जनपद की बालिकाओ ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। हाईस्कूल व इंटर दोनो कक्षाओं में बालिकाओ ने जिले में टॉप किया है। इन दोनों छात्राओं ने यूपी की टॉप टेन में भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है। जिले की टॉप टेन में भी छात्राओं का दबदबा है। हाईस्कूल में जनपद की छात्रा अदिति सिंह ने जहां जिले में पहला स्थान हासिल किया है वही प्रदेश में भी 8वीं रैंक हासिल किया है। इन्हें 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है तो वही इंटर में छात्रा सक्षम तिवारी ने जिले में टॉप किया है तो प्रदेश में 10वां स्थान बनाया है। इन्हें 95 प्रतिशत मिला है। चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरन पुर की छात्रा अदिति सिंह आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहती है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को दिया है। वही इंटर में टॉप करने वाली अशोक कुमार स्मारक इंटर कालेज अकबरपुर की छात्रा सक्षम तिवारी का सपना आईएएस बनने की है। सक्षम शुरू से ही मेधावी रही है और हाईस्कूल में भी जिले में टॉप करते हुए प्रदेश में टॉप पांच में स्थान बनाया था।
हाईस्कूल में अदिति सिंह के अलावा पंडित राम अवध स्मारक इंटर कालेज मसेना मिर्जापुर रामनगर की अपूर्वा को जिले में दूसरा स्थान मिला है, इन्हें 96.17 प्रतिशत अंक मिला है, जबकि तीसरे स्थान पर आदर्श जनता इंटर कालेज टाण्डा के छात्र सूचित तिवारी 95.83 प्रतिशत के साथ रहे । वही इंटर में सक्षम के बाद नृपति नरायन सिंह स्मारक इंटर कालेज अमिया बावनपुर ने 91.60 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है,जबकि अशोक कुमार स्मारक इंटर कालेज अकबरपुर की दृष्टि सिंह 91.20 प्रतिशत के साथ जिले में तीसरा स्थान बनाया है। यूपी में जिले को हाईस्कूल 88.62 प्रतिशत अंक के साथ 55 वां तथा इंटर में 83.49 प्रतिशत के साथ 28वां  स्थान मिला है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments