6 माह पहले संजना को भगा ले गया था समसुद्दीन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी बालिक होने की वजह से कुछ नहीं कर पाई थी पुलिस
संजना के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
जलालपुर अंबेडकरनगर। विवाहिता का शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कम मच गया। देखते ही देखते वहां हजारों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास करते हुए पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या कर शव फेके जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, एएसपी संजय राय, उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। महिला का शव रविवार रात को स्थानीय कोतवाली के पेठिया गांव निवासी इंद्र कुमार तिवारी के गन्ने के खेत में मिला था। इस दौरान पुलिस का प्रयास रंग लाया। महिला की पहचान जैतपुर थाना के सोहगुपुर घोसियाना निवासी संजना के रूप में की गई, जिसने इसी गांव निवासी हिस्ट्री शीटर समसुद्दीन से कुछ माह पहले प्रेम विवाह किया था।पुलिस जांच पड़ताल करती विवाहिता के मायके पुरवा मखदुमपुर पहुंची जहां पुत्री की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पिता राम सुरेश ने एक लाख रुपए दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण परिजनों द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति समसुद्दीन,ससुर अख्तर,सास फहीमा और ननद गुड़िया के विरुद्ध दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और रात में ही चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा के चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।
लव जेहाद में की गई हत्या
जैतपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर आशिक मिजाज सम्मसुद्दीन बीते एक वर्ष से हिंदू लड़की संजना के पीछे पड़ा था।लगभग 6 माह पहले मुस्लिम युवक समसुद्दीन हिंदू लड़की संजना को भगा ले गया। संजना के पिता ने जैतपुर थाना में समसुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ माह बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था किंतु संजना के बालिग होने और समसुद्दीन के साथ रहने के बयान के बाद मुकदमा खत्म कर दिया गया। बीते चार माह से वह अपने पति के घर रहती थी। इस दौरान समसुद्दीन पिता से दहेज में एक लाख रुपए की मांग करता रहा। बीते शनिवार को अचानक संजना गायब हो जाती है। चालाक हिस्ट्रीशीटर समसुद्दीन ने जैतपुर थाना में गायब पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और निश्चिंत होकर घर बैठ गया। युवती का शव मिलने के बाद पूरी पोल उसके पिता ने खोल दी। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चार आरोपियों पर दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।