Saturday, April 27, 2024
HomeNewsनाका हाइवे से नाका चुंगी तक फोर लेन बनेगा मार्ग

नाका हाइवे से नाका चुंगी तक फोर लेन बनेगा मार्ग


◆ रामकथा पार्क में बनेगा नवीन पयर्टक आवास गृह


◆ 12 हजार वर्गफिट पर बनेगा पुलिस का प्रशासनिक भवन


अयोध्या। मुख्यमंत्री ने जीआईसी के मैदान पर कई विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें रायबरेली अयोध्या मार्ग में नाका हाईवे से नाका चुंगी तक फोर लेन का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, भक्तिपथ से श्रीराम जन्मभूमि पथ तक वाया हनुमान गढ़ी मार्ग, 26 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, 12,000 वर्गफीट पर पुलिस प्रशासनिक भवन/कंट्रोल रूम, श्री रामकथा पार्क में नवीन पर्यटक आवास गृह, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग कॉलेज की परियोजनाएं शामिल है।

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं में बिगिनियापुर एवं हंसराजपुर समगढ़ा के मध्य गोमती नदी के बिगिनियापुर घाट पर सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य 14 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, ग्रामसभा-साहसीपुर से तिवारीपुर होते हुए थारूपुर संपर्क मार्ग दर्शननगर-रसूलाबाद-ऐमीघाट मार्ग के किमी 1 से 13 तक नवीनीकरण महराजगंज, हैदरगंज, रुदौली एवं रौनाही थाने में हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष कस्तूरबा गांधी विद्यालय, सोहावल में 100 बेड का छात्रावास, बिल्हर घाट-ऐमी घाट-तारुन- गोसाईगंज मार्ग का किमी 1 से 12 तक नवीनीकरण जलालपुर-रामपुर भगन-तारुन-अहिरौली मार्ग का नवीनीकरण, 60 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण पेयजल परियोजना मां कामाख्या नगर पंचायत कार्यालय भवन, मां कामाख्या, भरतकुंड-भदरसा, कुमारगंज, गोसाईगंज एवं रुदौली नगर पंचायत में एम.आर.एफ. सेंटर की परियोजनाएं है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments