Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पूर्व प्रधानाध्यापक ने गरीबों में बांटा कम्बल

पूर्व प्रधानाध्यापक ने गरीबों में बांटा कम्बल

0

अंबेडकर नगर । वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की ठंड में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ ठंड के बढ़ने से लोगों की दिनचर्या अस्तव्यस्त हो गई, वहीं सामाजिक एवं धार्मिक लोगों द्वारा मानवता की मिशाल पेश करने में यथा सम्भव प्रयाश जारी है। कोई अन्न बाँट रहा है तो कोई अंगवस्त्र।

एक तरफ जहां सरकारी अमला कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था करता दिख रहा है तो. वही  मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर टाण्डा तहसील अन्तर्गत ग्राम ममरेज पुर निवासी  पूर्व प्रधानाध्यापक  राम शरण शुक्ल ने लगभग पाँच सौ गरीबों में कम्बल वितरण किया।

कम्बल वितरण के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि मकरसंक्रांति स्नान एवं दान का महापर्व है। इस पर्व के शुभ अवसर पर ठंढ को देखते गरीबों में कम्बल बांटने की इच्छा जाहिर किया और  कम्बल वितरण का कार्यक्रम संक्रांत के उपलक्ष में संपन्न हुआ । इस सर्दी के समय में गरीबों को कम्बल वितरण करने से हमें अलग सी संतुष्टि मिली है। उक्त कम्बल वितरण कार्यक्रम के उपरांत जहां श्रीमती शकुंतला देवी, राम शरण शुक्ला व चंद्र कान्त शुक्ला को लाभान्वित परिवार व समाज अपना आशीर्वाद दे रहा है एवं अभिनन्दन कर रहा है। वही कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में देवशरण शुक्ल, राधेशरण शुक्ल, शतीश शुक्ल, राजीव शुक्ला, संजीव शुक्ला, नागेंद्र शुक्ल व अन्य के अथक सहयोग की प्रशंसा की जा रही है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version