Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पच्चीस वर्षों से श्री झाँरखण्ड महादेव सेवा मंडल के द्वारा शिविर लगाकर...

पच्चीस वर्षों से श्री झाँरखण्ड महादेव सेवा मंडल के द्वारा शिविर लगाकर कांवरियों की, की जा रही है सेवा

0

अम्बेडकर नगर। श्री झाँरखण्ड महादेव सेवा मंडल के द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए 1998 से लगातार टाण्डा नगर में सेवा शिविर लगाकर  भोजन,जलपान, चिकित्सा मोबाइल चार्ज, विश्राम, शौचालय आदि  व्यवस्था सेवादारो द्वारा किया जाता है। इस काम मे लगे कार्यकर्ता बिना किसी स्वार्थ के विभिन्न जनपदों से आये काँवरिया भक्तो को किसी भी तरह का असुविधा न हो पूरा ध्यान देते है।साथ ही पुष्पों की वर्षा कर उनका सम्मान करने का काम भी करते है।इस संस्था के अध्यक्ष सूर्यजीत वर्मा के नेतृत्व में महीनों तैयारी में लगे रहते है।

 मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रान्त सत्संग प्रमुख/पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू के द्वारा होता है।

   श्याम बाबू ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान हिन्दू समाज पूरे देश मे भगवा कलर में दिखाई देते है।और इसी तरह वो कुम्भ हो या अयोध्या का परिक्रमा वो जब वह श्रीराम और हर हर महादेव करता है तो लगता है हिन्दू पहले हिन्दू है बाद में कुछ और लेकिन अपने गांव व मुहल्ले में लौटकर आता है। तो वो जातियों में बंट जाता है। और यही हमारी कमजोरी बन जाती है। जिस कारण से विधर्मी और देश द्रोही हमारे देश धर्म समाज को तोड़ने में सफल हो जाते है। हमे एकता के सूत्र को और मजबूती के साथ मजबूत करना होगा तब कोई चाहकर भी हमारा कुछ बिगाड़ नही पायेगा और अपना यह देश जिस के लोग पत्थरो में भी भगवान ढूढ़ लेते है, पेड़ो की पूजा करते है। और नदियों को भी मां की तरह पूजा करते है और यही नही हम तो जीव जन्तुओं में भी ईश्वर देखतें वाले लोग हैं। उक्त बातें श्याम बाबू गुप्ता ने कावड़ यात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के दौरान सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

    इस व्यवस्था में राकेश गौड़,श्री प्रकाश सिंह,आलोक चौरसिया,अनिल,राकेश सोनकर,दिनेश मौर्या,गिरिराज,मोनू जायसवाल,पंकज सोनी,सतीश मोदनवाल,दिनेश गुप्ता,रवि साहू,योगेश जायसवाल,अनिल कसौधन,श्रवण अग्रवाल,मुन्ना मांझी,सुभाष मांझी,अनिल सोनी,अमर शंकर वर्मा,विशु सलुजा,श्री कृष्णा,जयपाल,अनिल कन्नौजिया, जंग बहादुर,श्याम मोहन,राजू मोदनवाल,बद्री यादव,राजन सोनकर,आदि लगे रहते है!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version