जलालपुर अंबेडकर नगर। बुजुर्ग ,दिव्यांग मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने मे कोई दिक्कत न हो इसलिए घर से ही मतदान की व्यवस्था के लिए निर्वाचन आयोग जुट गया है। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है जिससे उन्हें घर पर बैलेट पेपर से मतदान आसानी से कर सके।इतना ही नहीं इस लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं की खोज पूरी हो चुकी है।जलालपुर विधानसभा के कुल 5775 युवा मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेगे।85 वर्ष की उम्र पार कर चुके कुल 3921 बुजुर्ग वही 3317 दिव्यांग मतदाताओं को वैलेट पेपर से मतदान कराने की व्यवस्था की जायेगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर उप निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में 50 माडल बूथ बनाए गए है। माडल बूथ पर टेंट,पानी आदि की समुचित व्यवस्था रहेगी। वाजिदपुर बूथ पर बुजुर्ग,कन्नूपुर बूथ पर व जीजीआईसी को दिव्यांग बूथ का विशेष दर्जा दिया गया है।इन बूथों पर महिलाओ के लिए पिंक बूथ,दिव्यांग बूथ और युवा मतदान बूथ बनाया गया है।