अंबेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर,में पांच दिवसीय नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डायट ब्रजेश उपाध्याय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य डायट ब्रजेश उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान समय में किसी भी संस्था के प्रमुख का दायित्व बढ़ता जा रहा है। आज के दौर में शिक्षण कार्य से लेकर प्रशासनिक कार्य की दक्षता भी आवश्यक है। सभी के अंदर नेतृत्व की क्षमता होनी चाहिए जिससे आप अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर हर कार्य आसानी क्रियान्वित कर सके। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी ने कहा कि यह प्रशिक्षण पांच दिन का है। इस प्रशिक्षण में 30 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। प्रशिक्षण के शीर्षक से ही स्पष्ट है कि यह प्रशिक्षण नेतृत्व की क्षमता का विकास करने संबंधी आयामों पर आधारित है। इससे पूर्व भी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य /प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान में आयोजित किया गया था। इस प्रकार के प्रशिक्षण आगे भी होते रहेंगे और इससे यह स्पष्ट भी होता है कि आने वाले समय में हमसे यह अपेक्षा की जाती है कि प्रदत्त सभी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएं। नीलम यादव, प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इंटर कालेज,बेवना एवं विवेक पटेल प्रधानाचार्य, पं0दिन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज ने संदर्भदाता के रूप में सभी को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता अखिलेश कुमार वर्मा , शुचि राय ,राकेश कुमार वर्मा, डॉ0 मोहम्मद अफजल, दिनेश कुमार मौर्य ,श्याम बिहारी बिंद , डॉ0 कृष्ण, शशिकांत ,रामसूरत,नित्येश प्रसाद तिवारी,अब्दुल फैजान उपस्थित रहे।