जलालपुर अंबेडकरनगर। पटाखा व्यापारियों को इस बार पटाखा बेचने के लिए काफी समस्य का सामना करना पड रहा है।पटाखा फुलझड़ी समेत अन्य का लाइसेंस बनवाना अब आसान नहीं रह गया है। उप जिलाधिकारी के आख्या मांगने के बाद दुकानदार लाइसेंस लेने के लिए थाना और फायर विभाग का परिक्रमा कर रहे है । थाने से संस्तुति हो रही है किंतु फायर विभाग जलालपुर में रिपोर्ट लगाने के बजाय उसे जनपद मुख्यालय भेजा जा रहा है। जिससे लाइसेंस निर्गत कराना दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया है। विदित हो कि बीते कई वर्षों से तहसील में उप जिलाधिकारी के आदेश और पुलिस तथा फायर विभाग की रिपोर्ट के बाद तहसील प्रशासन पटाखा फुलझड़ी आदि के लिए लाइसेंस जारी करता था। वर्तमान समय में मुख्य अग्निशमन अधिकारी का एक आदेश दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया है। पहले उप जिलाधिकारी से आख्या के लिए आदेश लीजिए, फिर थाना का चक्कर लगाकर रिपोर्ट लगवाइए फिर जनपद मुख्यालय तक दौड़कर अग्निशमन विभाग की आख्या लगे तब कहीं जाकर लाइसेंस बनवाया जा सकता है। मालीपुर के राजेश गुप्ता बीते दो दिन से मालीपुर थाना का चक्कर लगाए तब कहीं जाकर रिपोर्ट लग पाई, अब दुकानदार अकबरपुर अग्निशमन कार्यालय तक की दौड़ने को मजबूर है। इसके पहले जलालपुर तहसील के सभी बाजारो के दुकानदारों द्वारा जलालपुर अग्निशमन विभाग में आख्या लगवा लेता था किंतु वर्तमान समय में मुख्य अग्नि शमन अधिकारी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश पर अब यहां आख्या नहीं लगाई जा रही है। दुकानदारों ने फायर विभाग जलालपुर में ही आख्या लगवाने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।