मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के विकासखंड हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत उरुवा वैश्य पूरे गजराज मिश्र गांव में बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर के घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से छप्पर के घर में रखा गरीब परिवार का सम्पूर्ण गृहस्थी जल कर राख हो गया है।
बता दें कि विकासखंड हैरिंग्टनगंज के उरुवा वैश्य पूरे गजराज मिश्र गांव निवासी दिनेश कुमार मिश्रा के छप्पर के घर में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। परिवार की चीख-पुकार सुनकर तथा आग की लपटे देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंचे हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा संपूर्ण घर गृहस्ती जलकर राख हो गई थी। वही ग्रामीणों की माने तो उक्त परिवार काफी गरीब है। अग्निकांड पीड़ित दिनेश कुमार मिश्रा मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पेट पाल रहा है। परिवार में दिनेश कुमार की पत्नी तथा तीन नाबालिग बच्चें उसी मकान में गुजर बसर करते थे। अब वह छप्पर का मकान भी जलकर राख हो गया है। गरीब परिवार मकान न होने से अब खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं।
जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार सभी अधिकारियों को जिन गरीब परिवारों के पास पक्का मकान नहीं है उन्हें चिन्हित करके आवास देने का निर्देश दिया जा रहा है। लेकिन विकासखंड के अधिकारियों द्वारा उक्त परिवार को आज तक आवास मुहैया नहीं कराया गया है।