Sunday, September 22, 2024
HomeNewsअस्पताल में हुई मारपीट में चार पर एफआईआर, कोतवाली में भाजपाईयों का...

अस्पताल में हुई मारपीट में चार पर एफआईआर, कोतवाली में भाजपाईयों का लगा जमावड़ा


◆ भाजपा महानगर अध्यक्ष ने मामले मे निष्पक्ष जांच की किया मांग


◆  मारपीट के कई वीडियों भी हुई वायरल, दिन भर चलता रहा हंगामा


अयोध्या। जिला चिकित्सालय में हुई मारपीट की घटना में चार के उपर एफआईआर पंजीकृत हुई है। कोतवाली नगर में डा अनिल कुमार वर्मा की तहरीर पर विनजेश कुमार मिश्रा, अजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा व हिमांशु मिश्रा को आरोपी बनाया गया है। वहीं घटना को लेकर दिन भर हंगामा चलता रहा। डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ धरने पर बैठा रहा। वही कोतवाली में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस भी मामले को लेकर फूंक फूंक कर कदम बढ़ाती नजर आयी।



क्या कहना है चिकित्सक का


डा अनिल कुमार वर्मा ने अपनी तहरीर में कहा कि सुबह 8 से 9 के बीच जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी में लगे ओपी डी कक्ष में बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने हेतु जैसे चिकित्सक अंदर आये वैसे विनजेश, अजय, दिनेश व हिमांशु ने सरकारी अभिलेख फाड़ दिये। विरोध करने पर आक्रामक होते हुए अस्पताल में रखे उपकरणों से चिकित्सक को धायल कर दिया।



मारपीट के दौरान डा फुजैल अंसारी के को चोट लगी और उनके मुंह से खून आ गया। वहीं पूरे प्रकरण में डा अनिल कुमार वर्मा की तहरीर पर धारा 186, 332, 333, 307, 308, 323, 427, 504, 506 व दंड विधि अधिनियम 2013 तथा उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिचर्या सेवा कर्मी व चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्था अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है।



क्या कहना है भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा का


महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता अजय मिश्रा अपने भाई की तब्यत खराब होने पर उसका इलाज कराने के लिए गये थे। इसी दौरान डाक्टरों व स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई होगी। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे। जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई किया जाय।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments