जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस चोरी के सामान और चोरी में प्रयुक्त बाइक के मामले मे पुलिस और आरोपियों की बीच सप्ताह भर चली नूरा कुश्ती के बाद आखिर मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे आते ही पुनः पुलिस बैकफुट पर आते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। प्रकरण मालीपुर थाना का है। बीते सप्ताह पुलिस ने रात में गस्त के दौरान सड़क पर खड़ी एक बाइक की जांच पड़ताल किया था। बाइक के बगल एक मोटर रखा गया था।पुलिस संदिग्ध बाइक और मोटर लेकर थाना आई और बाइक के बारे में खंगालना शुरू कर दिया गया।पुलिस की जांच में बाइक जलालपुर कोतवाली के परुइय्या आश्रम गांव की एक महिला के नाम पर निकली।जांच पडताल में पता चला कि घटना के दिन इसी गांव के दो किशोर बाइक मांग कर ले गए थे। किशोर को बुलाकर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो वह सारी बात को कबूल गये और मोटर चोरी का बताया।चोरी की सूचना पर पुलिस मोटर मालिक के घर पहुंची और मोटर चोरी से संबंधित पूछताछ की। फिलहाल इस मामले को दबाने के लिए पुलिस और आरोपियों के बीच मामला चलता रहा परन्तु यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे आ गया जिससे पुलिस को पुनः आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित मोटर मालिक की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।।क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन लोगो को हिरासत में लेकर चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है।इसमें एक बालिग और दो किशोर है। इनके पास से चोरी के उपकरण बरामद किए गए हैं।