बसखारी अंबेडकर नगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रामडीह सराय शुक्ल बाजार निवासी किसान हरिवंश शुक्ला के सरसों के खेत में ड्रोन द्वारा उर्वरक का छिड़काव किया गया। एक एकड़ खेत में 250 एम एल नैनो डीएपी, 500 एम एल नैनो यूरिया और 250 एम एल सागरिका लिक्विड को 10 लीटर पानी में मिलाकर कर छिड़काव किया गया है। डी लीला और सहायक मोहित, इफको के केंद्रीय प्रभारी आदित्य तिवारी, डी लीला,विक्रय सहायक अभिषेक नायक और इफको किसान के आनद शुक्ला के साथ एसएफए अखिल वर्मा और राहुल कुमार भी उपस्थिति रहे।इस दौरान लगभग 25 से अधिक पुरुष और महिलाएं मौजूद रहीं। जिन्हें खेती की वैज्ञानिक प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।