अंबेडकरनगर। प्रदेश सरकार एक तरफ जहां किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों के हित में लाभकारी कई योजनाओं का आगाज किया था, जिसमें किसानों द्वारा ब्लॉक से लिए गए धान, गेहूं के बीज का सब्सिडी के तौर पर रूपया किसानों के खाते में भेजे जाते थे उससे किसानों को काफी राहत भी मिलती थी। बीते एक वर्ष से किसानों के खाते में रवि व खरीफ की सब्सिडी का पैसा न आने के कारण से किसानों को मायूसी ही हाथ लगती दिख रही है। किसान ब्लाक में मिलने वाले विभिन्न बीजों को पूरा रूपया देकर खरीदते थे, बाद में विभाग द्वारा खरीदे गए बीज पर सब्सिडी की राशि सीधे किसानों के खाते में भेज दी जाती थी। अभी तक सब्सिडी का रूपया किसानों के खाते में न आने से वर्तमान में धान की फसल की रोपाई करने के लिए खेतो को तैयार करने में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान लगातार ब्लाकों के चक्कर लगा रहें हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में जब जिला कृषि अधिकारी पियूष राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि धान खरीद के सब्सिडी का पैसा लगभग किसानों के खाते में भेज दिया गया है और गेहूं खरीद सब्सिडी का पैसा जल्द ही किसानों के खाते में भेज दिए जाएंगे ।