अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 में किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजे की मांग को लेकर बीते दिनों से लगातार चल रहे क्रमिक अनशन ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया। हजारों की संख्या में किसानों और प्रभावित घरों की महिलाओं ने टाण्डा अकबरपुर मार्ग को इनामी पुर उपरिगामी सेतु के पास जाम लगा दिया जिससे उपरिगामी सेतु के न तो कोई ऊपर जा सका न ही नीचे आ सका और टाण्डा अकबरपुर मार्ग लगभग तीन घण्टे तक जाम रहा। काफी समझाने बुझाने के बाद लगभग एक दर्जन किसान नेताओं को एस डी एम सचिन यादव व सी ओ संजय नाथ तिवारी समझाने बुझाने में सफल हुए और किसान नेताओ को अपने साथ लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह से वार्ता कराने ले गए।
गौरतलब है कि उक्त मार्ग में 11 ग्राम के सैकड़ों किसानों का अभी तक जिला प्रशासन व एन एच आई ने अभी तक आर्बिटेशन नही किया न ही मुआउजा फाइनल किया जिसको लेकर काफी दिनों से किसान आंदोलित है। धरना दे रहे किसान धरना स्थल पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे, जिलाधिकारी के न आने से नाराज किसानों ने दोपहर बाद मार्ग जाम कर दिया जो शाम लगभग साढ़े पांच बजे तक रहा। इस बीच किसानों को एस डी एम व सीओ तथा तहसीलदार टाण्डा समझाते रहे लेकिन किसान नहीं मान रहे थे। कोतवाल टाण्डा अमित प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष अलीगंज विजेन्द्र शर्मा थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर पुर सुनील कुमार पांडेय,महिला थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि सहित भारी पुलिस बल व पी ए सी के जवान मौजूद रहे। अंत मे किसान यूनियन के नेता विनय वर्मा व लक्षिराम वर्मा ने आक्रोशित किसानों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया और एस डी एम, सीओ के साथ जिलाधिकारी से वार्ता करने दर्जनों किसानों के साथ रवाना हुए।किसानों का कहना है कि यदि वार्ता सकारात्मक नही रही तो आंदोलन जारी रहेगा।