Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बेमौसम बरसात से किसान मायूस, तो बाजार वासी परेशान

बेमौसम बरसात से किसान मायूस, तो बाजार वासी परेशान

0
ayodhya samachar

◆ फसलों के नुकसान होने का अंदेशा,तो डेढ़ फुट ऊंची सड़क निर्माण के कारण घरों में घुस रहा है बारिश का पानी


बसखरी अंबेडकरनगर। शुक्रवार की सुबह अचानक हुई झमाझम बरसात से फसलों के नुकसान होने के अंदेशों के चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई।तो वहीं डेढ़ फुट ऊंची सड़क निर्माण के कारण बाजार वासियों के घर में पानी घुसने लगा। जिससे बाजार वासी भी परेशान हो गए। शुक्रवार को तेज हवाओ के बीच गरज व चमक के साथ शुरू हुई बेमौसम बरसात से सरसों, मटर, चना ,आलू समेत गेहूं की फसलें जमीन पर गिर कर प्रभावित होने लगी। खेती किसानी करने वालों की मानें तो अचानक बेमौसम हुई बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान आलू, चना, मटर की फसलों को होगा। गेहूं और सरसों की पैदावार पर भी फर्क पड़ने के बात किसानों के द्वारा बताई गई। बेमौसम हुई बरसात के कारण किसान फसलो के चौपट होने से चिंतित है। तो वही घरों में पानी घुसने के कारण बाजार वासी भी काफी परेशान है।आसमान में छाए हुए बादल किसानों एवं बाजार वासियों को अभी डरा रहे हैं। शुकुल बाजार में डेढ़ फुट ऊंची आरसीसी सड़क निर्माण होने के कारण अचानक बेमौसम हुई बरसात का पानी कई घरों में घुसने लगा। पहले तो बाजार वासियों को विकास का सब्जबाग दिखाकर बाजार में बने घरों के नींव से डेढ़ फुट ऊंची सड़क निर्माण का कार्य विभाग एवं कार्यदाई संस्था के द्वारा कर दिया गया। जो बाजार वासियों के लिए अब परेशानी का सबब बन गया।क्षेत्र में सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता की भी चर्चा जोरों पर है। बताया जाता है कि सड़क निर्माण अभी पूरी तरीके से हो भी नहीं पाया है।कि जगह-जगह गिट्टियां उखड़ने लगी हैं। हालांकि बाजार में नाली का निर्माण कार्य पूर्वी छोर से शुरू कर दिया गया है। लेकिन जब तक नाली निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो जाता है तब तक हल्की सी भी बरसात बाजार वासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version