अम्बेडकरनगर। रजत पब्लिक स्कूल औलियापुर में मदर्स-डे पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे सिस्टर हीरा और संस्थान की प्रबंधक पुष्पलता सिंह मौजूद रही। कार्यक्रम का आयोजन माधुरी मिश्रा और अनुपम त्रिपाठी की देख रेख में हुआ। कार्यक्रम का संचालन उपासना चतुर्वेदी और अमन ने किया। स्वागत के लिए बविता वर्मा और वन्दना उपस्थित रहीं। हर दिन मदर डे है की थीम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संस्थान के चेयरमैन डॉ आर. जे. सिंह व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्र – छात्राओं ने विद्यालय के डेकोरेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान के चेयरमैन ने बच्चों के हुनर की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षिका उपासना चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आराध्य श्रीवास्तव,तान्या,अस्मिता श्रीवास्तव, सहित उपासना और अनन्या ने सरस्वती वंदना कार्यक्रम में भाग लिया।
वहीं छात्रा महक सिंह व उनकी टीम ने मदर्स – डे के रुप में आयोजित कार्यक्रम में पिता के महत्ता युक्त गाने पर अपनी प्रतिभा को दिखाया। जिसकी सराहना अभिभावकों ने की। वहीं इस दिवस की महत्ता के बारे में शिक्षिका उपासना ने विस्तार पूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में आकांक्षा श्रीवास्तव,ममता पांडे, दीपक यादव, आलोक सिंह कर्मजीत, आकांक्षा पांडे,सोनिया, सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे ।