जलालपुर अंबेडकर नगर। न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद रात के अंधेरे मे कोतवाली क्षेत्र मे निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली स्थित नगपुर ग्राम सभा का है। पीड़ित मोहम्मद अहमद पुत्र अतिउल्लाह ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि गाटा संख्या 17 घ मे उसकी खतौनी है जिस पर पुराना निर्माण हुआ था। विपक्षियों मसउद, मिसबाहुद्दीन, अब्दुल लतीफ, किस्मत जेहरा एजाज अहमद, प्रमोद गोविंद समय दर्जनों लोगों द्वारा उसकी खतौनी की भूमि पर हुए निर्माण को ध्वस्त कर अवैध ढंग से कब्जा व निर्माण कर उक्त भूमि को हड़पने का प्रयास किया गया था जिस पर पीड़ित द्वारा विपक्षियों के विरुद्ध दीवानी न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया था। न्यायालय में विचाराधीन इस मुकदमे पर न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने हेतु स्थगन आदेश पारित किया गया था जो अभी भी प्रभावी है। स्थगन आदेश होने के बावजूद विपक्षों द्वारा गोल बंद होकर विगत दिवस कब्जा करते हुए निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। डायल 112 तथा स्थानीय कोतवाली में खबर देने तथा कोतवाली में पहुंचकर न्यायालय का स्थगन आदेश दिखाने के बावजूद पीड़ित को अनसुना कर दिया गया और पुलिस निष्क्रिय रही। पीड़ित ने कोतवाली के सिपाही दुर्गा यादव पर रात लगभग 11 बजे वहां खड़े रहकर निर्माण करवाने का आरोप लगाते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग भी भेजने की बात कही है। शासन के सख्त आदेश के बावजूद सिपाही का खड़े होकर विवादित जमीन पर निर्माण करवाने तथा न्यायालय के स्थगन आदेश की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र, स्थगन आदेश व रिकॉर्ड किया गया विडिओ भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही विवाद की सूचना पर पहुचा था।