Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दोहरे हत्याकांड के रहस्य से 4 दिन बाद भी नहीं उठा पर्दा

दोहरे हत्याकांड के रहस्य से 4 दिन बाद भी नहीं उठा पर्दा

0
ayodhya samachar

◆ बीते शुक्रवार की रात सोते समय हुई थी वृद्ध दंपत्ति की हत्या


@ सुभाष गुप्ता


बसखारी अंबेडकर नगर, 27 दिसम्बर। बीते शुक्रवार की रात सोते समय वृद्ध दंपति की हत्या क्यों और कैसे या किस कारण हुई अभी तक इस गुत्थी को सुलझा पाने में हंसवर पुलिस नाकाम साबित हुई है। जबकि इस दोहरे हत्याकांड के रहस्य से पर्दा हटाने को लेकर हंसवर पुलिस के साथ स्वाट व सर्विलांस की टीमें लगी हुई है। जिसमें फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।वृद्ध दंपति की हत्या को क्यों, कैसे और किसने अंजाम दिया।यह घटना के 4 दिन बाद भी पहेली बना हुआ है। जबकि नृशंस एवं निर्मम तरीके से की गई वृद्धि दंपत्ति की हत्या को लेकर तत समय अयोध्या परिक्षेत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक ए पी सिंह के द्वारा घटनास्थल का दौरा कर शीघ्र खुलासा करने का निर्देश मातहतों को दिया जा चुका है।

कहने को तो पुलिस उपमहानिरीक्षक के हत्याकांड के शीघ्र पटाक्षेप करने के निर्देश का पालन करने के लिए अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में स्वाट टीम, हंसवर पुलिस, सर्विलांस टीम व अन्य वैज्ञानिक तथ्यों की मदद से हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाने में जुटी हुई है। लेकिन हत्यारों के द्वारा हत्याकांड को शातिराना अंदाज में अंजाम देने के कारण 4 दिन बाद भी पुलिस अहम सुराग तक नहीं पहुंच पायी है। पुलिस की उम्मीद वृद्ध दंपत्ति के इकलौते पुत्र इकलौते पुत्र ऊपर टिकी हुई थी। लेकिन घटना के बाद दिल्ली से वापस लौटे मृतक के इकलौते पुत्र खुशीराम के द्वारा किसी से कोई पुरानी रंजिश की बात से इनकार करने व पुत्र के द्वारा कोई अहम सुराग ना मिलने के कारण पुलिस दूसरे कई अन्य बिंदुओं पर अपना ध्यान केंद्रित कर मामले का खुलासा करने में जुटी है।इस दोहरे हत्याकांड के दौरान घर के कुछ सामानों के टूटे, बिखरे होने के कारण चोरी की वारदात को अंजाम देने एवं उनके जागने या विरोध करने की स्थिति में हत्या किए जाने की पहलू पर भी पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही है। चर्चा यह भी है कि यदि मृतक दंपति की किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी तो कहीं चोरी की वारदात से घर के अंदर घुसे बदमाशों को दंपत्ति ने पहचान तो नहीं लिया और अपनी पहचान छुपाने के लिए घर के अंदर घुसे बदमाशों ने वृद्ध दंपत्ति की हत्या कर दी हो। वही यदि पुलिस की जांच पड़ताल में कोई पुरानी रंजिश सामने निकल कर आती है तो यह भी चर्चा है कि हत्याकांड से ध्यान भटकाने के लिए बक्सों एवं सामानों को बिखेर दिया गया हो। इस तरह के आदि कई कयास भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।बता दें कि बीते शुक्रवार की रात हंसवर थाना क्षेत्र के फिदाई गणेशपुर निवासी वृद्ध बलदेव वर्मा व उनकी पत्नी विद्या देवी की रात में सोते समय निर्मम तरीके से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वही इस दोहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के कई उच्च अधिकारीयों ने घटनास्थल का मुआयना कर शीघ्र ही खुलासा करने का दावा किया था। लेकिन मौके पर मौजूद परिजनों के द्वारा किसी से कोई पुरानी रंजिश या दुश्मनी की बात से इनकार करना व घटना को शातिर तरीके से अंजाम दिये जाने के कारण 4 दिन बाद भी पुलिस इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है। चर्चा यह भी है कि इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए लगी टीम के द्वारा कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।और शीघ्र ही घटनाक्रम का खुलासा करने का दावा भी किया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version