Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आपदा से बचाव के लिए आठ दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

आपदा से बचाव के लिए आठ दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

0

अंबेडकर नगर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,एवं उ.प्र. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत एवं स्कूल/कॉलेज स्तरीय विभिन्न आपदाओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया और उसके उपरांत दीप प्रज्वलन किया गया। यह प्रशिक्षण 12 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन तथा अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित आपदाओं से बचाव हेतु जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के समक्ष तथा सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव, राजस्व निरीक्षक/लेखपाल द्वारा ग्रामवासियों को जन-जागरुकता कार्यक्रम में एक शिक्षक को मास्टर ट्रेनरों के रूप में प्रशिक्षित किये जाने के निर्देश दिये गये है। प्रशिक्षित इन शिक्षकों द्वारा आपदा से बचाव सम्बन्धी प्रशिक्षण स्कूल / डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के समक्ष तथा सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव, राजस्व निरीक्षक / लेखपाल द्वारा ग्रामवासियों को उपलब्ध संशाधनों/आई.ई.सी मैटेरियल के माध्यम से विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जन-जागरुकता कार्यक्रम कराया जाय। समस्त 1004 प्राथमिक विद्यालयों से एक-एक शिक्षक, समस्त 382 माध्यमिक विद्यालयों से एक-एक शिक्षक एवं समस्त 144 डिग्री कॉलेजों से एक-एक शिक्षक अर्थात इस प्रकार जनपद से कुल 1690 को तथा समस्त 897 ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, 822 पंचायत सहायक, 1445 आशाबहू, 162 ग्राम पंचायत सचिवो, 51 राजस्व कानूनगों एवं 241 राजस्व लेखपालों अर्थात कुल 3600 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जाना है। प्रशिक्षुओं की उपस्थिति सुनिश्चित करवाये जाने के लिए उनको सम्बंधित अधिकारियो (प्राथमिक विद्यालयों हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक विद्यालयों हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डिग्री कॉलेज हेतु प्राचार्य रमाबाई डिग्री कालेज अकबरपुर को संयोजक अधिकारी नामित किया गया है, तथा (पंचायत प्रतिनिधियों / पंचायत सहायक, पंचायत सचिवों की उपस्थिति हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी संयोजक अधिकारी, लेखपाल व राजस्व कानूनगों की उपस्थिति हेतु सम्बंधित उप जिलाधिकारी को संयोजक अधिकारी नामित किया गया है। आशा बहुओं की उपस्थिति हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, निम्न चार्ट अंकित अधिकारी को निरीक्षणकर्ता अधिकारी/संयोजक अधिकारी नामित किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया गया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। यदि कोई लापरवाही पाए गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान कहा गया कि आपदा प्राधिकरण द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन किया जाए।आपदा से होने वाली जनहानि को कम किया जा सकता है।आपदा प्राधिकरण द्वारा आपदा से पूर्व आपदा के समय और आपदा के बाद के बचाव के उपाय बताए जाते हैं, जिनकी जानकारी हम सभी को होनी चाहिए और उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाना आवश्यक है जिससे आमजन आपदा से अपना बचाव कर सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version