बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में द्वार पूजा के दौरान बाइक सवार दो टप्पे बाज बारात मालिक से रुपए भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते बारात मालिक के प्रार्थना पत्र पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घेराबंदी करते हुए दोनों ही चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।चोरी की घटना बसखारी थाना क्षेत्र मकोइयां गांव की बताई जा रही है। जहां पर गुरुवार को दुल्हूपुर निमटिनी थाना कटका निवासी राकेश मिश्र अपने पुत्र अमित मिश्र की बारात लेकर राजमणि मिश्र निवासी मकोइयां के यहां आये हुए थे।बताया जाता है कि द्वार पूजा के दौरान एक बाइक सवार दो टप्पे बाजो ने मौके पर पहुंचा कर बारात मालिक राकेश मिश्र से रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। वहीं चोरी की घटना स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया।और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र मुकदमा पंजीकृत करते हुए बाइक सवार टप्पेबाजो की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई। पुलिस ने तत्काल आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तथा रात में ही हंसवर मोड़ से बारात मालिक से चोरी किये बैग समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ 4700 रू व ₹56000 रूपए भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए टप्पेबाजे की पहचान खुशियत उर्फ शेखर पुत्र हीरालाल निवासी मकोईया व अमित कुमार पुत्र रितेश कुमार निवासी संम्मोपुर बनियानी थाना हंसवर के रूप में हुई है। और दोनों ही टप्पेबाजो ने पुलिस की पूछताछ में इस वारदात के साथ लगभग माहभर पूर्व चौधरी मैरिज हॉल मोतिगरपुर से बारात मालिक छोटे लाल यादव पुत्र बुधीराम यादव निवासी भैंसिया कलां कुदरहां बस्ती से डेढ़ लाख रुपए छीनने की बात भी कबूल की। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।