आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत तेंदुआई कला बाजार में स्थित चाय की दुकान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से जलकर हुई राख।
बता दें तेंदुआई कला बाजार में विजय नारायण पुत्र रामाशंकर माझीपुर गांव निवासी चाय पानी नाश्ता की दुकान चला कर अपना गुजर-बसर करते हैं। गुरुवार को वह दुकान बंद कर कहीं गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कर्मचारियों ने विद्यालय के अंदर कूड़ा जला रखा था। स्थानीय लोगों ने कई बार मना करने के बाद भी नहीं माने। कूड़े की आग की चिंगारी की चपेट में गरीब की झोपड़ी आ गई। झोपड़ी में रखा तख्त, चौकी, फ्रिज, दो ठेला सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची थी। स्थानीय लोगों के द्वारा जब तक आग बुझाने का प्रयास किया गया। तब तक झोपड़ी का नामोनिशान मिट्टी में मिल चुका था। मौके पर लेखपाल श्री राम पहुंचे थे उन्होंने बताया कि इसकी सूचना आपदा राहत केंद्र को दे दी गई है।