अंबेडकर नगर। बजट का अभाव होने के कारण आयुष विंग में दवाओं का टोटा है। दवा न होने के कारण से मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। मंगलवार को यह हाल तब देखने को मिला जब जिला चिकित्सालय के बगल में ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं की सौगात दे रहे थे। वहीं आयुष विंग में आए हुए मरीज जब आयुर्वेद व यूनानी में अपने इलाज के लिए पहुंचे तो मरीजों को चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई की हमारे पास चंद दवाइयां हैं। मरीजों को रोग के हिसाब से दवाइयां न होने के कारण इलाज हो पाना संभव ही नहीं है। चिकित्सक ने यह भी बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दवा की मांग की है लेकिन अभी तक बजट ना होने की बात कहीं जा रही है, जबकि बीते वर्षो में अप्रैल, मई तक दवा चिकित्सालय में उपलब्ध हो जाता था। मौके पर यहां की स्थिति दवा के अभाव के कारण से मरीजों को मजबूरन बैरंग वापस होना पड़ रहा है। इस विषय में जब मुख्य चिकित्साधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।