जलालपुर अंबेडकर नगर। सरकारी फाइलों मे गांव को ओडीएफ कर अधिकारी व कर्मचारी खाना पूर्ति कर भले ही वाहवाही लूट रहे हो, परन्तु गांव मे पूर्व की दशा आज भी बरकरार है। जबकि लगभग तहसील क्षेत्र का पूरा गांव ओडीएफ हो कर फाइलों मे कैद हो चुका है। ऐसा ही एक गांव जलालपुर ब्लाक अंतर्गत जगतूपुर बिल्टई है, जहां आज भी लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है।जबकि सरकारी फाइलों में घर-घर शौचालय बना हुआ है और ओडीएफ भी हो चुका है। इस गांव में आज भी दर्जनों लोगों के पास शौचालय नहीं है। जिनको खेतों का ही सहारा लेना पड़ रहा है। सुबह–शाम होते ही शौच के लिए महिलाओं व पुरुषों की लाइन लग जाती है । बताते चले कि लगभग 10 वर्ष पूर्व यह गांव लोहिया ग्राम घोषित हुआ था,जिसमें लगभग सभी घरों को शौचालय मिला था लेकिन ततसमय लोगों ने शौचालय तो बनवाया परंतु घटिया शौचालय होने के चलते लोगों ने उक्त शौचालय का प्रयोग नहीं किया सिर्फ कागजों में दर्ज होकर रह गया ।घटिया शौचालय होने की वजह से लोगों ने या तो उसको तोड दिए या तो उसमें लकड़ी या उपली आदि रख रहे हैं।गांव निवासी विनोद कुमार, अवधेश कुमार, दीपचंद, सुरेश कुमार, अंगद कुमार, झगरू राम, दूधनाथ, फूलचंद, रामचरन बखेडूराम जैसे दर्जनों लोगो के पास शौचालय नही है । जबकि इस गांव को ओडीएफ कर दिया गया है। शौचालय न होने से सरकार की मंशा को तार तार तो किया ही जा रहा है साथ ही स्वच्छता अभियान का खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रही है। इस संबंध में एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी ने बताया कि जिन लोगों के पास शौचालय नहीं है उनका सत्यापन कराकर लाभ दिलाया जाएगा।