अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा विकासखंड जलालपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हजपुरा में समूह की महिलाओं द्वारा संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बारीकी से पुष्टाहार उत्पादन इकाई के संचालन का जायजा लिया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा तैयार माल के रखरखाव का भी जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दीवाल में बने सुराख को जाली से ढक दिया जाए जिससे बाहरी चिड़िया आदि के आने की संभावना खत्म हो जाए। महिलाओं ने जिलाधिकारी द्वारा प्रकट की गई प्रत्येक जिज्ञासा का बड़े उत्साहित ढंग से उत्तर दिया और मांग किया कि उन्हें अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्रयास किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं के कार्य को प्रोत्साहित किया गया और उपायुक्त स्वत: रोजगार आरबी यादव को निर्देश दिया गया कि यदि शासन अनुमन्य करते हैं तो इनसे पुष्टाहार के अलावा दूसरी भी सामग्री उत्पादित कराकर अधिक से अधिक लाभ दिलाएं साथ ही साथ सभी को जिलाधिकारी द्वारा शुभकामनाएं दी गई। निरीक्षण के दौरान डी सी एन आर एल एम आर बी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र,सीडीपीओ बलराम सिंह तथा समूह की महिलाएं मौके पर उपस्थित रहे।