बसखारी, अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी का आदेश भी नगर पंचायत किछौछा के अधिशाषी अधिकारी के लिए भी कोई मायने नहीं रखता है। विगत दिनों जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश निर्गत किया था। लेकिन नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में तैनात अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार जैसवार लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहकर जिला अधिकारी के निर्देश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी के नगर पंचायत कार्यालय से लगातार गायब रहने से जहां शासन की योजनाओं को पलीता लग रहा है वहीं कार्यालय का कामकाज, कर्मचारियों के वेतन के साथ कई जन समस्या का निस्तारण अवरूद्ध हो गया है। बीते 28 तारीख के बाद से अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कार्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। गुरुवार को अधिशाषी अधिकारी के फोन पर जब बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ था। अपनी अनुपस्थिति को लेकर अधिशाषी अधिकारी के द्वारा जिले के उच्च अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है। अनुपस्थिति को लेकर उप जिलाधिकारी टांडा ने औपचारिक रूप से अधिशासी अधिकारी से जानकारी भी मांगी है। बता दें कि बीते 28 फरवरी से लगातार कार्यालय से गायब रहने,कुड़ा निस्तारण की समस्या सहित कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं कई जन समस्या लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता व कई सभासद अधिशासी अधिकारी संजय कुमार जैसवार से चर्चा करना चाह रहे थे।तो वह अपने आप को नगर पंचायत का ईओ न होने का हवाला देते हुए कार्यालय से चले गए। जिसके बाद लगातार वह कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे है।