अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे एक जुलाई से चल रहे संचारी अभियान और 17 जुलाई से शुरू हुए दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक मे अब तक सभी विभागों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी और पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। आज से आशा एवम् आँगनबाड़ी घर -घर जाकर ज्वर रोगी,क्षय रोग, कुष्ठ रोगी, फाइलेरिया तथा कालाजार रोगी एवम कुपोषित बच्चो की लाइन -लिस्ट को ई-कवच पर फीड करेंगी,इस कार्य में ए एन एम तथा सी एच ओ भी सहायक रहेगे। जिलाधिकारी ने कड़ाई से निर्देशित किया कि ई-कवच फीडिंग पर सभी केंद्र अधीक्षक अपनी टीम के साथ निर्देशों का सतर्कता पूर्वक अनुपालन करायें।समीक्षा बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ श्रीकान्त शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डा रामानन्द, जिला पंचायतराज अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास, जिला सूचना अधिकारी,जिला कृषि रक्षा अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त केंद्र अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साअधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बैठक में समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया, एस एम ओ,डब्लू एच ओ एवम डी एम सी यूनीसेफ द्वारा मानीटरिंग फीडबैक प्रस्तुत किया गया।