अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील अकबरपुर के अंतर्गत ग्राम नसीरपुर कैथी में रेप पीड़िता के घर पहुंच कर बच्ची एवं उनके परिवार से मुलाकात किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया गया कि बच्ची की पढ़ाई के लिए जो भी खर्च लगेगा उसकी संपूर्ण खर्च का वहन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्ची को कपड़ा, फल तथा चॉकलेट वितरित किया गया। साथ ही साथ उन्होंने दशहरा के शुभ अवसर पर दशहरी दी। नसीरपुर कैथी में ही जमीन विवाद का भी जायजा लिया गया।उन्होंने तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद की समस्या का समाधान तत्काल निकाला जाए। जिलाधिकारी द्वारा वहां पर उपस्थित सभी लोगो को विजयदशमी की बधाई दी गई। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, तहसीलदार अकबरपुर, नायब तहसीलदार अकबरपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,थाना अध्यक्ष मालीपुर, ए डी ओ पंचायत अकबरपुर, लेखपाल तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।