अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में पीठासीन अधिकारी , प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी तथा राजेसुलतानपुर, जहांगीरगंज, जलालपुर, टांडा के सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट के हो रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी ,तृतीय मतदान अधिकारी तथा राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, जलालपुर टांडा के सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में पूछताछ किया गया और मत पेटी के खोलने बंद करने के बारे में पूछा गया। प्रशिक्षकों द्वारा पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी तथा सेक्टर /जोनल मजिस्ट्रेट को मतदान के संबंध में बृहद प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में स्पष्ट रूप से प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षण में जिलाधिकारी द्वारा प्रश्न भी पूछे गए, जिनका पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी, सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा समुचित उत्तर भी दिया गया।