अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील अकबरपुर के अंतर्गत शासन द्वारा स्वीकृति छत्र पति शाहू जी महाराज राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज में ए आई सी टी सी मानक के अनुसार स्वीकृति कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस भवन की कुल लागत 9 करोड़ 15 लाख की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई है। भवन का कार्य कार्यदाई संस्था आवास विकास अयोध्या द्वारा कराया जा रहा है। भवन में दो ब्लॉक बन रहा है एक ब्लॉक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है पेंटिंग कार्य, फर्श का कार्य तथा विद्युतीकरण का कार्य अवशेष है। निरीक्षण के दौरान फर्श में मोरंग की मात्रा कम पाई गई।जिसे जांच हेतु सैंपल भी लिया गया तथा छत की सरिया कहीं-कहीं दिखाई पड रही थी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था को कड़े निर्देश दिए गए कि निर्माणाधीन भवन में जो भी कमियां पाई गई है उसे तत्काल सही कराया जाए। दूसरे ब्लॉक का भी कार्य प्रगति पर है परंतु हाईटेंशन तार जाने के कारण कार्य रुका है जिसे हटाए जाने हेतु विद्युत विभाग, प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक और कार्यदाई संस्था को आपस में समन्वय करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि हाईटेंशन तार जल्द से जल्द हटवाते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाया जाए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत, कार्यदाई संस्था के सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तकनीकी अधिकारी के रूप में, तहसीलदार अकबरपुर जय प्रकाश यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, ए डी एस टी ओ सर्वेंद्र सिंह तथा जे ई मौके पर उपस्थित रहे।