Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी ने हक्कानी हाट तथा सी एफ सी सेंटर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने हक्कानी हाट तथा सी एफ सी सेंटर का किया निरीक्षण

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा टांडा तहसील अंतर्गत हक्कानी हाट तथा सी एफ सी सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के बने हुए वस्त्रों को देखने हेतु हक्कानी हाट पहुंचे, जहां पर साप्ताहिक हाट लगते हैं। जब उन्होंने विभिन्न प्रकार के कपड़ों को देखा तो उन बुनकरों से वार्ता कर रूबरू हुए। बुनकरों द्वारा कुछ समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिलाधिकारी द्वारा बुनकरों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बुनकर जो भी प्रोडक्ट बना रहे हैं उससे जो आय हो रही है उसका अधिकतम शेयर बुनकर के पास जाना चाहिए। पावर लूम जिस फ्लैट रेट पर चल रहा था, उस पर अंतिम निर्णय अभी पेंडिंग है, जिसका जमीनी हकीकत जिलाधिकारी द्वारा देखा गया। पावर लूम के लिए जो विद्युत का नया कनेक्शन दिया जाता है उसमें बुनकर प्रमाणपत्र का होना जरूरी बताया गया है इसके लिए उप जिलाधिकारी टांडा को निर्देशित किया गया कि सहायक आयुक्त वस्त्र उद्योग अयोध्या से एक सप्ताह के अंदर संपर्क कर समस्या का समाधान कराएं। कुछ बुनकरों की मूल समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी ने जाना,उसके निस्तारण हेतु आश्वासन भी दिया गया। जिलाधिकारी ने मशीनों द्वारा बुनाई के कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा, क्षेत्राधिकारी टांडा, तहसीलदार टांडा, एसडीओ विद्युत, थानाध्यक्ष टांडा, संबंधित विभाग के अधिकारी तथा बुनकर मौके पर उपस्थित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version