अंबेडकर नगर । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील भीटी अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुर खास में डियर पार्क तथा गौशाला का निरीक्षण किया गया। oवहां पर उपस्थित समूह की महिलाओं तथा जैतपुर खास की अन्य महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी तथा अन्य सभी को रक्षाबंधन बांधा गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं कामनाएं दी गई। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में उन सभी पात्र व्यक्तियों का लिस्ट बनाया जाए, जिन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है। तथा जल्द से जल्द उन सभी पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। साथ ही साथ खंड विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि गौशाला में गोवंश के खाने हेतु पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, भूसा,पशु आहार आदि उपलब्ध रहे तथा केयर टेकर का भुगतान प्रत्येक माह समय से किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों से कहा कि ग्राम पंचायत में जो भी समस्या हो उस समस्या को खंड विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत सचिव/ग्राम प्रधान के माध्यम से अवगत कराया जाए, जिससे गांव की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समूह की दीदियों को लखपति बनने हेतु हर क्षेत्र में समूह की महिलाओं को जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा। जिससे हमारा समाज, प्रदेश और देश भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा। इसके लिए जनपद में सभी कार्यों में दीदियों के योगदान को बढ़ाया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख रूप से बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, डेरी पालन तथा मोटा अनाज की खेती सहित अन्य कार्यों में भी समूह की महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा यह भी कहा गया कि जिला प्रशासन उनका हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं को बकरी पालन हेतु 2 सितंबर को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु अपील किया गया तथा प्रशिक्षण के उपरांत 10 दिन बाद प्रत्येक समूह की महिलाओं को एक-एक बकरी दी जाएगी। बकरी पालन से उनके आय में वृद्धि होगी जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी भीटी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी भीटी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।