Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जिलाधिकारी ने पारिषदीय विद्यालयों में किया स्मार्ट क्लास रुम का उद्घाटन

जिलाधिकारी ने पारिषदीय विद्यालयों में किया स्मार्ट क्लास रुम का उद्घाटन

0

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कायाकल्प योजना, कम्पोजिट ग्रांट तथा क्रिटिकल गैप मदों से बनाये जा रहे दो और ग्राम पंचायतों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम स्कूल सनाहा तथा कम्पोजिट विद्यालय हाजीपुर तहसील सोहावल में स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास रूम की उपलब्धता से बच्चें शिक्षा ग्रहण करने का एक आधुनिक दृश्य श्रव्य साधन उपलब्ध हुआ है जहां पर प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा बच्चों को रचनात्मक एवं सृजनात्मक शिक्षा प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में इस वित्तीय वर्ष में 1000 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का निर्माण एवं संचालन प्रारम्भ करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें से वर्तमान में लगभग 250 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन हो रहा है। 64 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाये जाने का कार्य चल रहा है जिसे आगामी 10 से 15 दिनों में पूर्ण कर उसका संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास से सम्बंधित विद्यालयों के सभी शिक्षकों को स्मार्ट क्लास को बेहतर ढंग से संचालित करने हेतु सभी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों को बेहतर एवं उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान हो सकें। इसी के साथ ही सभी विद्यालयों में ई-कण्टेण्ट/पेन ड्राइव में कक्षावार शैक्षिक सामाग्रियों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के बच्चों को शैक्षिक स्तर को जानने हेतु सभी बच्चों का बेसलाइन सर्वे का कार्य 15 जून से करने तथा उसके अनुरूप बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन के बारे में रसोइयों से भी भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विद्यालयों के विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से रूबरू हुये तथा विभिन्न पुस्तकें एवं कविताओं आदि सुनकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा गया तथा बच्चों को और मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने इंग्लिस मीडियम स्कूल सनाहा में वृक्षारोपण भी किया तथा सभी विद्यालयों में फलदार वृक्ष यथा अमरूद, आम, लीची, सहजन, नीबू आदि जैसे ही वृक्षों को रोपित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों हेतु झूला भी लगवाने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय में साफ सफाई अच्छी पायी गयी। कम्पोजिट विद्यालय हाजीपुर के भवन को रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सनाहा में स्वच्छ भारत मिशन और वित्त आयोग के कन्वर्जेस द्वारा निर्मित विकासखण्ड स्तरीय प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का निरीक्षण किया। इसमें विकासखण्ड सोहावल के समस्त ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक को संग्रहित कराकर प्रबन्धन केन्द्र में लगाये गये डस्टरिमूबर, सेडर व वेलिंग मशीन के माध्यम से अलग-अलग प्लास्टिक को उपचारित करके रिसाइक्लर्स तक पहुंचाया जायेगा। इससे ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के साथ ही आय सृजन का एक अन्य साधन भी प्राप्त होगा। उक्त प्रबन्धन केन्द्र का संचालन शीघ्र प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत हाजीपुर बरसेण्डी में निर्मित शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर का भी लोकार्पण किया तथा अमृत सरोवर के किनारे छायादार वृक्ष एवं बांस के पौधे लगाने के निर्देश दिये।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम सचिवालय हाजीपुर बरसेण्डी का भी निरीक्षण किया तथा उसमें संचालित लाइब्रेरी में उपलब्ध विभिन्न प्रतियोगी पुस्तकों की उपलब्धता को देखा। उन्होंने पुस्तकालय में अच्छे प्रकाशक एवं लेखकों को और प्रतियोगी पुस्तिकाओं को रखने हेतु ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट केके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रधान आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version