Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो सुपरवाइजर को निलंबित...

जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो सुपरवाइजर को निलंबित करने का दिया निर्देश

0

◆ एक का रोका गया वेतन


अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में तहसील टांडा सभागार में निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 में प्राप्त फॉर्म 6, 7,8 की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि तीन बूथ ऐसे हैं जिसमें फॉर्म 6 के एक भी फॉर्म नहीं मिले तथा 56 बूथ ऐसे पाए गए जिसमें फॉर्म 7 के एक भी फॉर्म प्राप्त नहीं हुआ। 299 बूथ ऐसे पाए गए जहां पर फॉर्म 8 के एक भी फॉर्म नहीं पाया गया। जिस पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही तथा मीटिंग में उपस्थित न होने के कारण सुपरवाइजर अनिल कुमार वर्मा तथा महगू प्रसाद को निलंबित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर ऑफिसर हरिनाथ जे ई पीडब्ल्यूडी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर इनके विभागाध्यक्ष को विभागीय कार्रवाई करके अवगत करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले नगर पालिका कर्मी मोहम्मद हुसैन का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। शेष लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि निर्वाचन कार्य में किसी के द्वारा लापरवाही होता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि गुरूवार तक उनके फॉर्म जीरो खत्म नहीं हो जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बीएलओ डोर टू डोर जाकर छूटे  हुए वोटरों से फॉर्म 6, 7, 8 भराया जाय। सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि बीएलओ से बात करके प्रतिदिन फार्म मांगे। जो भी फॉर्म प्राप्त होते हैं उसको दो से तीन दिन के अंदर फीड कराया जाए। साथ ही साथ सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बीएलओ के साथ बैठक कर अधिक से अधिक फॉर्म 6,7,8 एकत्र करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ,खंड विकास अधिकारी तथा सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन बीएलओ ,सुपरवाइजर की मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक फॉर्म 6, 7, 8 भरवारा जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी टांडा, तहसीलदार टांडा, नायब तहसीलदार टांडा ,खंड विकास अधिकारी बसखारी, खंड विकास अधिकारी टांडा, खंड शिक्षा अधिकारी सुपरवाइजर तथा बीएलओ मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version