Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन

0

अम्बेडकर नगर। नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन बीएनकेवीपीजी कॉलेज अकबरपुर के सभागार मे किया गया। प्रधानमंत्री के सपनों के भारत निर्माण हेतु पंचपरण की थीम पर युवा उत्सव का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडे, समन्वयक तथा प्रोफेसर सत्य प्रकाश त्रिपाठी, हिंदी विभाग अध्यक्ष बीएनकेवी पीजी कॉलेज उपस्थित  रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उपजिलाअधिकारी अकबरपुर को बुके,  मोमेंटो एवं अंग वस्त्र प्रदान करके श्रीमती मीनू बोहरा द्वारा स्वागत एवं सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत एवं सत्कार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती जी एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना अंशिका एवं यशोदा द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत गीत, गौरव शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया गया।  इसी क्रम में तक्षशिला एकेडमी अकबरपुर द्वारा स्वागत के क्रम में सांस्कृतिक समूह लोकनृत्य की प्रस्तुति किया गया।  जिला उत्सव का शानदार आयोजन के लिए अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सौरभ शुक्ला उप जिलाधिकारी अकबरपुर ने कहा कि यह कार्यक्रम आयोजन संस्थाओं द्वारा बहुत ही अच्छी तरीके से मनाया जा रहा है।  जिला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनपद के युवाओं के लिए विकास का पत्थर साबित होगा। तथा इस उत्सव के आयोजन में विभिन्न विभिन्न विभागों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेले का जो आयोजन किया गया है बहुत ही सुंदर एवं अच्छा है भारत सरकार द्वारा विभिन्न बिधाओ पर जैसे युवा कलाकार प्रतियोगिता में प्रथम विजेता जबीन खान, कविता प्रतियोगिता प्रथम विजेता स्तुति पांडेय, मोबाइल फोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रथम विजेता सृष्टि सिंह, पंचपरण भाषण प्रतियोगिता प्रथम विजेता इशिका मिश्रा, विज्ञान मेला समूह कार्यक्रम प्रथम विजेता अभिलाषा सिंह व अन्य,‌ साईंस मेला एकल प्रथम विजेता तेजस जायसवाल, सांस्कृतिक समूह लोकनृत्य प्रथम विजेता टीम तक्षशिला एकेडमी एवं एकल लोकनृत्य प्रथम विजेता खुशी गुप्ता कार्यक्रम, लोग गायन समूह  प्रथम विजेता तक्षशिला एकेडमी एवं एकल कार्यक्रम प्रथम विजेता साक्षी गौतम, युवा कलाकार कहानी प्रतियोगिता प्रथम विजेता पीयूष विश्वकर्मा जैसे 11 कार्यक्रमों का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त विजई प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार  एवं प्रमाण पत्र तथा सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस विधाओं में भाग लेने वाले 15 से 29 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लिया जो जनपद के निवासी थे। इसी क्रम में सभी विधाओं में निर्णायक मंडल के माध्यम से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय युवाओं का चयन किया गया।  जनपद स्तर पर विजई प्रतिभागियों को मंडल स्तर पर भेजा जाएगा, तथा मंडल स्तर से विजई प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर विजई प्रतिभागियों को राष्ट्र स्तर पर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम मे सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास द्वारा किया गया साथ ही प्रोत्साहन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ओंकार नाथ वर्मा नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के समस्त स्वयंसेवक युवा मंडल पदाधिकारी गण‌ ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version