अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके दीपावली की पूर्व संध्या पर दूधिया रोशनी में नहा उठा। लोगों ने अपने घरों में जहां रंगोली बनाई, वहीं दुकानों व प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों की मदद से दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह से ही दुकानों पर मिष्ठान व दीपावली के उपहार की खरीददारी के लिए लोगो की भीड़ लगी रही। वहीं नवीन सब्जी मंडी में लगाए गए पटाखों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही।
