आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध तपोस्थली गोविंद साहब में पवित्र श्रावण मास में भी साफ सफाई ना होने के कारण जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई न होने से कांवरियों सहित आम लोगों में रोष व्याप्त है। पूर्वांचल के विश्व प्रसिद्ध तपोस्थली बाबा गोविंद साहब के सभी मुख्य मार्गों पर गंदगी के साथ साथ गंदा जल एकत्रित हो जाने के कारण संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।
विदित है कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में हजारों कि संख्या में कांवरिये पवित्र जल लेकर जलाभिषेक के लिए ऐतिहासिक धाम बाबा गोविंद में एकत्रित होते हैं। नागपंचमी के दो दिन पूर्व ही कांवरियों का बाबा गोविंद साहब में जमावड़ा लगने लगता है और हजारों की संख्या में कांवरिया एकत्रित होकर नागपंचमी के दिन बाबा गोविंद साहब में जलाभिषेक करते हैं परंतु अभी तक यहां की समुचित साफ-सफाई ना होने के कारण कांवरियों में रोष व्याप्त है।
सूबे की योगी सरकार द्वारा कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कावड़ श्रद्धालुओं को ठहारने और विश्राम व जलपान साफ़ सफाई आदि का समुचित व्यवस्था किए जाने हेतु तरह-तरह के निर्देश अधिकारियों को दिए जा चुके हैं फिर भी अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य अहिरौली गोविंद साहब सत्य प्रकाश निषाद, उमाशंकर गौड़ ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतराम मोदनवाल, राजकुमार गौड़ ,कन्हैया गौड़, दिनेश मौर्य आदि स्थानीय निवासियों ने श्रावण मास के पवित्र महीने को देखते हुए कांवरियों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए समय से ऐतिहासिक बाबा गोविंद साहब समाधि परिसर समस्त क्षेत्रों सहित मंदिर मार्ग पर बने नाले की साफ सफाई कराए जाने की मांग की है।