जलालपुर अम्बेडकर नगर। थाने से चंद कदम दूरी पर देर रात चौराहे पर खुलेआम एक युवक द्वारा असलहा लहराये जानें की चर्चा है,जिससे चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने उक्त युवक व एक स्थानीय दुकानदार को हिरासत मे लेते हुए थाने ले गयी। घटना की तस्वीरें चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं। जबकि थानाध्यक्ष द्वारा इस घटना को सामान्य घटना करार दिया जा रहा है। मामला बीते बुधवार देर रात करीब 10 बजे मालीपुर चौराहे की है। एक युवक शराब के नशे में धुत होकर बाइक से पहुंचा और वह अपनी बाइक एक रेस्टोरेंट पर खड़ी करके हाथ में असलहा लेते हुए चौराहे पर लहराने लगा जिससे मौजूद लोगों में अपना तफरी मच गई फिलहाल अधिक समय होने की वजह से चौराहे पर लोगों की आमद कम ही रहा लेकिन कुछ दुकान खुली रही हाथ में असलहा लहराते हुए एक दुकानदार के पास पहुंचा और असलहा तान दिया जिससे दुकानदार घबड़ा कर अपनी जान बचाने की जुगत में दुकान के अन्दर नीचे बैठ गया। इस मामले की सूचना पर सिपाही विनोद प्रचेता अन्य सिपाहियों के साथ पहुँच कर असलहाधारी व एक अन्य दुकानदार को हिरासत मे लेते हुए थाने ले गयी। अब मालीपुर पुलिस पर सवाल उठता है कि जबकि यहां हमेशा किसी न किसी सिपाही की ड्यूटी चौराहे पर रहती है इसके बावजूद भी इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही है। जबकि मौजूदा समय मे त्यौहार व चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं हो रही है।क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की ऐसी कोई जानकारी हमें नहीं है फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाएगी अगर उसमें इस तरीके की वारदात निकलता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ।