अंबेडकर नगर। उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य, डायट मनोज कुमार गिरि द्वारा शिक्षा क्षेत्र टांडा के प्राथमिक विद्यालय भरहां,प्राथमिक विद्यालय पकड़ी भोजपुर, प्राथमिक विद्यालय रामपुर बंजरहां, प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया तथा शिक्षा क्षेत्र बसखारी के प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि गत वर्ष का कक्षावार परीक्षा फल विद्यालयों द्वारा तैयार नहीं किया गया है तथा वर्तमान में छात्र उपस्थिति कम है। प्राथमिक विद्यालय भरहां में नामांकित 62 बच्चों के सापेक्ष केवल 35 छात्र उपस्थित मिले। बच्चों द्वारा गृह कार्य ना किए जाने तथा कॉपियों को नियमित चेक न किए जाने पर प्राचार्य द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और कड़ी चेतावनी देते हुए 15 दिवस के अंदर सारी शैक्षणिक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु प्रधानाध्यापक सुरेश चौधरी को आदेशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय विद्यालय पकड़ी भोजपुर में मैथ किट का उपयोग ना किए जाने तथा छात्रों को सीखने सिखाने में शिथिलता पाए जाने पर प्राचार्य द्वारा कड़ा रोष व्यक्त किया गया । इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय रामपुर बंजरहां में भी शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार करने हेतु चेतावनी दी गई तथा छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर जोर देने को कहा गया। प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में बच्चों का अधिगम स्तर अच्छा पाया गया तथा विद्यालय का भौतिक परिवेश शैक्षणिक वातावरण के अनुकूल पाए जाने पर प्राचार्य द्वारा प्रशंसा की गई। अंत में बसखारी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर का निरीक्षण किया गया तथा 15 दिवस के अंदर समस्त कार्यों एवं शैक्षणिक गतिविधियां दुरुस्त करने हेतु आदेशित किया गया। समस्त विद्यालयों में कक्षावार पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित कराने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई।