Sunday, September 22, 2024
HomeNewsअनूप जलोटा के भजनों पर आध्यात्मिक शक्तिपीठ मुबारकगंज में झूमें श्रद्धालु

अनूप जलोटा के भजनों पर आध्यात्मिक शक्तिपीठ मुबारकगंज में झूमें श्रद्धालु


अयोध्या। वासंतिक नवरात्र की दशमी पर सोहावल के मुबारकगंज स्थित श्री अध्यात्म शक्तिपीठ पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा रहा। भजन सम्राट की एक झलक पाने को लोग आतुर दिखे। अनूप जलोटा ने मंच से ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन.. भजन गया। श्रद्धालुओं, भक्तों ने तालियों की गडगड़ाहट से उनका अभिनंदन किया।



पहली बार श्री अध्यात्म शक्ति पीठ पहुंचे भजन सम्राट पूरी तरह भक्ति से ओतप्रोत नजर आये। उन्होंने सबसे पहले शक्तिपीठ में विराजमान मां पीतांबरा, मां तारा, महाकाली- महालक्ष्मी- महासरस्वती का पूजन किया। भजन सम्राट ने गुरुदेव पं. रामकृष्ण पांडेय आमिल की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया और उनका आशीर्वाद लिया।



उन्होंने यत्र तत्र सर्वत्र दतिया पीठाधीश्वर गुरु स्वामी महाराज का पूजन किया। श्री अध्यात्म शक्तिपीठ न्यास के अध्यक्ष पं. देवमित्र पांडेय ने उनकी अगवानी की। मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय सहित मंदिर से जुड़े साधकों ने उनका अभिनंदन किया। तकरीबन 45 मिनट पीठ परिसर में रहे भजन सम्राट ने तीन भजन प्रस्तुत किये। उन्होंने अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम… और किशोर कुमार का गोल्डेन गीत ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाए…भी गाया। नवरात्र की दशमी पर श्री अध्यात्म शक्ति पीठ परिसर भजन सम्राट के सुरों के लिए हमेशा याद की जाएगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments