जलालपुर,अंबेडकर नगर। वर्तमान समय में आधुनिक शिक्षा की जरूरत है। शिक्षा से ही गांव ,समाज व राष्ट्र का विकास संभव है। उक्त बातें भियांव खंड शिक्षा अधिकारी विवेक कुमार द्विवेदी ने भियांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर कबिरहा में वार्षिकोत्सव के दौरान कहीं। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सभी को शिक्षा अवश्य ग्रहण करनी चाहिए जिसमें स्मार्ट क्लास की महती आवश्यकता है शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र का भला हो सकता है इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राम भवन शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों को अपने पाल्यो का प्रवेश परिषद के विद्यालयों में करा कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और समय-समय पर विद्यालय में जरूर जाएं साथ ही शिक्षकों का सहयोग करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ भियांव अध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री हरकेश पांडे, कोषाध्यक्ष रामाशंकर, हरि श्याम तिवारी, अभिषेक मिश्रा, रामसेवक, सीताराम तिवारी, अरशद कमाल, अमरेंद्र दुबे, कमलेश कुमार, दिनेश यादव, गौतम विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार, जय हिंद, हसन इमाम समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ शर्मा ने किया।