आलापुर अंबेडकरनगर। गुरूवार को उपजिलाधिकारी आलापुर बाबू राम ने तहसीलदार सुनील कुमार के साथ ग्राम अखलास पुर स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गौशाला में कुल 464 गोवंश पाए गए जिसमे 276 नर व188 मादा थे। कुल दो पशु आंशिक रूप से बीमार थे, जिनका इलाज चिकित्सक विवेक कुमार द्वारा किया जा रहा था। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने अपने हाथों से बीमार पशुओं को गुड़ व हर चारा खिलाया। पशुओं के लिए मैके पर 90 क्विंटल भूसा,11बोरी पशु आहार,20 किलो गुड़, हरी चरी व गन्ने पर्याप्त मात्रा में पाए गए। पेयजल के लिए चार खुली टंकी में साफ ताज़ा पानी भरा पाया गया था।आश्रय स्थल पर विकास विभाग से लगे सभी 12 कर्मचारी उपस्थित मिले। मौके पर राजस्व निरिक्षक मुन्नीलाल, लेखपाल रविन्द्र रंजन,ग्राम प्रधान रेखा देवी व राकेश कुमार वन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।