जलालपुर, अंबेडकरनगर। नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव लड़ रहे सभी दलों और निर्दल प्रत्याशियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन को प्रत्याशी चुनाव प्रचार मे पूर्णतः पालन करे। इसके खिलाफ कार्य करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।सभी प्रत्याशियों को अपने पक्ष में प्रचार प्रसार करने का अधिकार है किंतु प्रलोभन और डरा धमका कर वोट अपने पक्ष में करने की यदि शिकायत मिली तो विधिक कार्यवाही तय है। तहसीलदार धर्मेंद्र यादव ने प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नही होनी चाहिए। ईओ राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि पूरे कस्बा के हर प्रमुख स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे से प्रत्याशियों आदि की निगरानी की जा रही है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव संपन्न कराने में जन सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है।बैठक में मौजूद सपा,बसपा,भाजपा प्रत्याशी समेत अन्य निर्दल प्रत्याशियों ने आचार संहिता के बाबत जानकारी लिया और पालन करने का वादा किया।इस दौरान प्रत्याशियों के साथ ही आम नागरिक मौजूद रहे।बैठक मे रिकू उपाध्याय,राम नयन निर्दोष,मीसम रजा,प्हलाद शर्मा,देवेश मिश्रा,अजीत निषाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।