Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर उपजिलाधिकारी ने लाइन में लगकर कटवाई पर्ची, परखी हकीकत

उपजिलाधिकारी ने लाइन में लगकर कटवाई पर्ची, परखी हकीकत

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। उप जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर का औचक निरीक्षण किया गया, जहां सब कुछ  दुरुस्त पाया गया। उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्रवार को अचानक  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचे जहां हकीकत को रखने के लिए स्वयं मरीजों की लाइन में खड़े होकर पर्ची कटवायी  तथा लोगों से जानकारी लिया कि पर्ची एक में काटी जाती है या इससे अधिक पैसा लिया जाता है,सभी मरीजों ने एक रुपए में पर्ची काटे जाने की बात बताई। उसके बाद दवा काउंटर पर पहुंचकर पूछताछ किया जहां मरीजों ने निःशुल्क दवा मिलने की बात कही। तत्पश्चात लेबर रूम पहुंचकर प्रसुताओं से भी हाल लिया जहां सब कुछ दुरुस्त पाया गया तथा प्रसूता ने बताया कि बिना शुल्क के प्रसव कराया गया साथ ही नसबंदी करने वाली महिलाओं से भी जानकारी लिया जहां महिलाओं ने निशुल्क नसबंदी की बात बताई। उप जिलाधिकारी ने एक अगस्त से गोल्डन हेल्थ कार्ड बनाने के अभियान की जानकारी अधीक्षक से ली। उन्होंने बताया कि अभी तक 1638 कार्ड नए अभियान में बनाए जा चुके हैं जबकि पुराने 890 7 कार्ड बनकर भी आ गए हैं जिनका वितरण किया जाना है। उप जिलाधिकारी ने अधीक्षक को साफ सफाई तथा समय से मरीजों को इलाज करने का दिशा निर्देश दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version