Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों का प्रदर्शन, मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी

मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों का प्रदर्शन, मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी

0

◆ शिक्षक साथ दें, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन -अरुण सिंह


अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों नें सात सूत्रीय मांगो को लेकर मूल्याँकन का जबरदस्त बहिष्कार किया। शिक्षक नेताओं ने मांगों के समर्थन में बी.एन.इंटर कॉलेज,जी.के जेटली इंटर कॉलेज,संत कबीर इंटर कालेज सैदापुर, सरदार पटेल इंटर कालेज लारपुर,जनता इंटर कालेज बडागांव , राम अवध इंटर कालेज बरियावन के मूल्यांकन केंद्रो पर जमकर प्रदर्शन किया, और सरकार विरोधी नारे लगाए। शिक्षक नेताओं ने सैकड़ों की संख्या में सभी विद्यालयों मे सभा किया।

   जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अपने अस्मिता की लड़ाई लड़ने के लिए खुद आगे आना होगा। यह संघर्ष शिक्षकों को समर्पित है। आंदोलन का विरोध करने वाले द्रोहियों की शिक्षक समुदाय कभी माफ नही करेगा। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, हम संघर्षों के दम पर इसे लेकर रहेंगे। संगठन के जिलामंत्री आशाराम वर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

          वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। पुरानी पेंशन बहाल करने, अद्धतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण करने, वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता की धारा 7 (4) में संशोधन व वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय घोषित करने, माध्यमिक शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा का लाभ देने, अमेलित विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन का लाभ, 2005 के पहले के विज्ञापनों के सेवारत शिक्षको को पुरानी पेंशन व इत्यादि मांगों के समर्थन में बोर्ड पारिश्रमिक दरों को सीबीएसई के बराबर करने दम की मांग प्रमुखता से उठाई गई।

      इस दौरान संगठन मंत्री राम लखन वर्मा,अखिलेश प्रताप सिंह, सुशील कांत दुबे, विवेकानंद त्रिपाठी, संजय तिवारी,पवन जायसवाल, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप पांडेय,सुरेन्द्र उपाध्याय, डा.केपी.राय,विनोद यादव, विनोद त्रिपाठी मुईनुद्दीन, अबूजर अंसारी, अविनाश सिंह अमितेष चौधरी, पवन सिंह, सिद्ध नाथ त्रिपाठी, सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version