Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विभिन्न मांगों को लेकर आशा बहु कार्यकत्री कल्याण सेवा समित द्वारा किया...

विभिन्न मांगों को लेकर आशा बहु कार्यकत्री कल्याण सेवा समित द्वारा किया गया प्रदर्शन

0

जलालपुर, अंबेडकर नगर। विभिन्न समस्याओं व कई माह से भुगतान न होने पर ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द भुगतान कराए जाने की मांग की गई अन्यथा कार्य बहिष्कार की धमकी भी दी गई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तिवारी के नेतृत्व में भियांव ब्लॉक के आशा एवं संगिनी नगर स्थित महिला अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। उनकी मांग थी की आशा एवं आशा संगिनी को नवंबर, दिसंबर एवं जनवरी का राज्य बजट नहीं दिया गया, हेल्थ वेलनेस का अगस्त से अभी तक भुगतान नहीं हुआ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फॉर्म जो आशा द्वारा भरा जाता है उसका पासवर्ड ब्लॉक भियांव से अभी तक आशा को उपलब्ध नहीं कराया गया, 2022 का फाइलेरिया का आशाओं का भुगतान अभी तक नहीं किया गया तथा लखनऊ एनएचएम से नवंबर, दिसंबर, जनवरी का मासिक बजट आया हुआ है परंतु अभी तक आशा एवं आशा संगिनी का भुगतान नहीं किया गया इसके साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड तथा आधार कार्ड आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया तथा सरकार द्वारा आशाओं की बजट में आशाओं को आयुष्मान भारत कार्ड देने की घोषणा की गई जो सिर्फ छलावा है क्योंकि बहुत सारी आशाओं का आयुष्मान कार्ड पहले से ही बन चुका है यदि ब्लॉक भियांव में भुगतान अभिलंब नहीं किया गया तो आशाओं द्वारा निर्णय लिया गया है कि 15 फरवरी से आशा एवं आशा संगिनी द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा । इस मौके पर भियांव ब्लॉक अध्यक्ष कविता सिंह, नेहा शुक्ला आरती सिंह ,सरिता ,सुमन चौबे, प्रेमशिला ,आरती यादव ,शैल कुमारी, संगीता, समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद रही

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version