◆ दीपक खरीदने में स्थानीय कुम्हार को दी जाएगी प्राथमिकता
◆ हर वर्ष स्थानीय कुम्हार से प्राथमिकता के आधार पर खरीदे जाते रहे है दीपक
अयोध्या। दीपोत्सव अयोध्या के कुम्हार परिवारों को समृद्धशाली करने का माध्यम बनेगा। इस बार राम की पहली व चौधरी चरण सिंह के 50 घाटों पर दीपक जलने की तैयारी है। 21 लाख दीपक प्रज्वलित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 24 लाख दीपक बिछाए जाएंगे। इन दीपक की खरीदारी करने में अयोध्या जनपद के कुम्हार को प्राथमिकता दी जाएगी। उपलब्धता के आधार पर अयोध्या के अगल-बगल के जिलों के कुम्हारों से भी खरीद की जाएगी।
विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉक्टर विजेंदर चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले 1575000 दिए प्रज्वलित किए गए थे इसको लेकर करीब 17 18 लाख दिए राम की पैड़ी के विभिन्न घाटों पर बिछाए गए थे इस बार राम की पहली और चौधरी चरण सिंह घाट पर 21 लाख दिए प्रचलित करने के लक्ष्य को लेकर 24 लाख दिए बिछाए जाएंगे। 24 लाख दिए की अयोध्या के स्थानीय कुम्हार के साथ अगल-बगल के जनपदों के कुम्हार से खरीद की जाएगी। अयोध्या जिले के लिए या रोजगार सीजन का माध्यम बनेगा। दीपावली से पहले छोटी दीपावली पर इन कुम्हार के घर में लक्ष्मी आएगी। राम की पहली व चौधरी चरण सिंह घाट पर पांच स्टोर बनाए गए हैं। 30 अक्टूबर तक इन स्टरों पर 24 लाख दीपक समेत अन्य सामग्री तेलवाती मोमबत्ती आदि रख लिया जाएगा। इस बार वालंटियर को एक-एक लीटर बोतल तेल दिया जाएगा एक बोतल में 25 से 30 दिए जल सकेंगे इस प्रकार 80 से 1 लाख लीटर सरसों का तेल इसमें लगेगा। इन सभी सामग्रियों को खरीदने के लिए टेंडर किया जाएगा।