Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सील हुआ दीपक चाइल्ड केयर सेंटर, नवजात बच्चे की मौत का था...

सील हुआ दीपक चाइल्ड केयर सेंटर, नवजात बच्चे की मौत का था मामला

0

जलालपुर, अम्बेडकर नगर।  बीते दिवस नवजात शिशु की निजी क्लीनिक में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर क्लीनिक को सीज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।  उपजिलाधिकारी की जांच में अस्पताल संचालन से संबंधित कोई कागजात क्लीनिक कर्मी नही दिखा सके। घटना बुधवार को नगर के वाजिदपुर स्थित दीपक चाइल्ड केयर सेंटर पर घटित हुई थी। बीते मंगलवार रात को आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के खंडौरा गांव निवासी पिंटू को प्रथम पुत्र पैदा हुआ था। पीड़ित पिंटू की ससुराल मालीपुर थाना के ताहापुर गांव में है। इसकी गर्भवती पत्नी प्रसव के लिए मायके मे रुकी हुई थी। प्रसव के पश्चात तथाकथित एएनएम ने बच्चे को ठंड लगने की बात कह अस्पताल में भर्ती कराने को कहा और नवजात को दीपक अस्पताल में भेजवा दिया।भर्ती के बाद रात मे  चिकित्सक ने उसे इनक्यूबेटर मशीन में रख कर इलाज शुरू कर दिया और परिजनों को बाहर कर दिया। बुधवार सुबह चिकित्सक ने शिशु की हालत गंभीर बताते हुए उसे शाहगंज स्थित एक अस्पताल ले जाने की बात कही। इस दौरान पिता अपने बच्चे की हालत की जानकारी चाही परन्तु  किसी तरह से पिता शिशु के पास पहुंचा तो देखा बच्चा मशीन के बाहर पड़ा है और उसकी मौत हो चुकी  है। बच्चे की मौत की खबर पर कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना ले आई जहां समझौता करा दिया गया। पीड़ित पिता ने रिश्तेदारों के साथ सुरहुरपुर नदी घाट पर शिशु को दफन कर दिया। पिता जब कुछ दुखः से ऊबरा तो न्याय पाने के लिए  जिलाधिकारी के पास पहुंचा पहुंच गया। जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल, सीओ देवेन्द्र कुमार,तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी भारी पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की तो अस्पताल  संचालन से संबंधित कोई कागजात उपलब्ध नही हो सका । उपजिलाधिकारी ने अस्पताल को सीज करा दिया। पुलिस ने अस्पताल में मिले अजय यादव,विपिन यादव, अभिषेक कुमार को हिरासत में लेकर थाना आयी। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालन से संबंधित कोई कागजात नही उपलब्ध हुआ।अस्पताल मानक और नियम विपरीत चलता हुआ पाया गया।

कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि पिंटू की तहरीर पर पुलिस ने दीपक चाइल्ड केयर सेंटर के खिलाफ गैर इरादतान हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version