किछौछा अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शुकुल बाजार में सड़क के किनारे दो छुट्टा गोवंश मृत अवस्था में पाए गए। जिनकी 24 घंटे तक किसी ने खोज खबर नहीं ली। वही जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत मीडिया कर्मियों से की तो आनन-फानन में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 24 घंटे बाद गोवंश को ठिकाने लगाया गया। बताया जाता है कि वह मृत गोवंशों को ठिकाने लगाने के लिए ग्राम पंचायत में हड़ोहर की व्यवस्था है। लेकिन उस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है।
