किछौछा अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शुकुल बाजार में सड़क के किनारे दो छुट्टा गोवंश मृत अवस्था में पाए गए। जिनकी 24 घंटे तक किसी ने खोज खबर नहीं ली। वही जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत मीडिया कर्मियों से की तो आनन-फानन में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 24 घंटे बाद गोवंश को ठिकाने लगाया गया। बताया जाता है कि वह मृत गोवंशों को ठिकाने लगाने के लिए ग्राम पंचायत में हड़ोहर की व्यवस्था है। लेकिन उस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है।
जिसके कारण मृत मवेशियों को ठिकाने लगाने में समस्याएं खड़ी रहती है। बीते 14 अगस्त को शुकुल बाजार के पश्चिमी चौराहे पर 2 गोवंश मृत अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने कई लोगों से इसकी चर्चा की ।लेकिन गोवंशों को ठिकाने लगाए जाने के लिए निर्धारित स्थानों पर कुछ दबंगों का कब्जा होने के कारण मृत गोवंशों को ठिकाने नहीं लगाया जा सका। लेकिन जब वही मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो 15 अगस्त की दोपहर को ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सक्रियता दिखाते हुए आनन-फानन में मृत गोवंश को सड़क के किनारे से हटवाया। मृतक गोवंशों को हटवाए जाने से जहां लोगो ने राहत की सांस ली। वही हड़ोहर से कब्जे को हटवाने की भी चर्चा तेज हो गई है।